वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरप्रांतीय तस्कर, 30 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से ले आ रहे थे खेप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने 30 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करों के पास से एक टोयोटा इनोवा कार (WB 20 U 4903) भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था। तस्कर ओडिशा से गांजा की खेप लेकर चंदौली जाने की फिराक में थे। 

नले

सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर वाहन से गांजा की भारी खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर इनोवा कार से जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को रोका। गाड़ी में मौजूद दोनों व्यक्तियों ने पहले क्लच प्लेट खराब होने का बहाना किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वे घबरा गए और खुद ही गांजा ले जाने की बात स्वीकार कर ली।

 

मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज की निगरानी में जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें दो सफेद बोरियों में कुल 31 पैकेट गांजा बरामद हुआ। ये पैकेट कार की सीटों के नीचे, दरवाजों के अंदर और डिग्गी में छुपाए गए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिगरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 0268/2025) दर्ज किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश महतो निवासी हरनाथ कुंडी, मसाढ़, थाना उदवंतनगर, भोजपुर (बिहार) और मनोज पासवान निवासी पटखौलिया बाजार, थाना जमानियां, जिला गाजीपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के संबलपुर से गांजा लाकर चंदौली में बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने कई बार इस तरह की तस्करी करना स्वीकार किया। 

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 15 लाख रुपये है। ओडिशा पुलिस से संपर्क कर तस्करों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक प्रशांत शिवहरे, सत्यदेव, हेड कांस्टेबल ध्यानचंद्र, जितेंद्र सिंह, अनंत सिंह, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, अश्विनी सिंह (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।

Share this story