वाराणसी : पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, काफी दिनों से थी तलाश
वाराणसी। जंसा थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी को जमुआ तिराहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
कचहरिया हरिनामपुर निवासी दीपक गिरी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था। गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके खिलाफ जंसा पुलिस ने गैंस्टर के तहत कार्रवाई की थी। वहीं 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी जमुआ तिराहा रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के हिसाब से घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, एसओ जंसा वैद्यनाथ सिंह, एसआई नन्दलाल कुशवाहा, जगदीश राम, अनिल कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज, कांस्टेबल शीतला प्रसाद, ज्ञानेन्द्र सरोज, मुकेश कुमार सेन और पीआरडी इन्द्रदेव मिश्रा शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।