बिहार से गांजा लेकर राजस्थान जा रहे तस्करो को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30 किलोग्राम गांजा हुआ बरामद
Oct 30, 2023, 15:56 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को दी रात उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने अंतर राज्यीय दो तस्करों को लाखों रुपए कीमती अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करो और अवैध गांजा मामले का अनावरण करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर रखे 18 लाख रुपए कीमती कुल 30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए तस्करो से नाम पता पूछा गया तो एक नें अपना नाम साहेब अली उर्फ भोला मियां पुत्र इदरिश मियां निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाँय कोट जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 38 वर्ष व दूसरे नें अपना नाम अनूप गिरी पुत्र कमलेश गिरी निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार उम्र करीब 21 वर्ष बताया। आरोपियों ने बताया कि वह गैंग बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर राजस्थान में ले जाकर लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते है।
वही उनके साथ एक साथी वशीर मिया पुत्र भोला मिया ग्राम चतुर बगहा पोस्ट बाबू विशुनपुर थाना यादवपुर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला था, जो आरोपियों से पीछे रह गया था और दोनो आरोपी उसी का इंतजार कर रहे थे। उसके आने के पश्चात तीनो बस से राजस्थान तस्करी का गांजा लेकर जाने वाले थे। वही अपने साथियों को पुपिस हिरासत में देख तीसरा आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।