वाराणसी : शातिर चेन स्नेचर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 1.68 लाख रुपये बरामद, महिला श्रद्धालु से लूटी थी सोने की चेन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शीतला घाट की हवा गली से शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.68 लाख रुपये नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। आरोपी ने पिछले दिनों महिला श्रद्धालु से सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

गत 26 जून को बाराही माता मंदिर की ओर जा रही आंध्र प्रदेश निवासी महिला श्रद्धालु से सोने की चेन लूट ली थी। गिरफ्तार आरोपी भेलूपुर थाना के बजरडीहा खालिसपुर निवासी शोभित डे उर्फ हर्ष यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि महिला से लूटी गई सोने की चेन उसने खोजवां स्थित एक ज्वेलर्स को 1.72 लाख रुपये में बेच दिया था। 
 
चेन बेच जो पैसे मिले उसमें से चार हजार उसने खर्च कर दिए। वहीं 1.68 लाख रुपये बचे हैं। पुलिस उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटची रही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, एसआई विजय कुमार चौधरी, अभिषेक त्रिपाठी, अजितेश चौधरी, कांस्टेबल राजन सिंह, उपेंद्र शाह व भूपेंद्र कुमार शामिल रहे।

Share this story