वाराणसी : पुलिस ने चोरी के अभियुक्त को पकड़ा, सीसीटीवी फुटेज से धराया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित हनीफ अली उर्फ गल्लू को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के कीमती गहने बरामद किए गए हैं। मामले का खुलासा एसीपी कैन्ट नितिन तनेजा ने किया।

उन्होंने बताया कि गोंड़ोपुर मोड़ के पास रिंग रोड पर गश्त के दौरान हनीफ अली उर्फ गल्लू (निवासी नियारखास, मुजफ्फरपुर, बिहार) को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से नग जड़ित अंगूठी, झुमकी, टॉप्स, बाली, पायल, कुंडल और बिछिया समेत कुल 09 जोड़ी कीमती गहने बरामद हुए।

जांच में पता चला कि हनीफ पिछले 10 वर्षों से वाराणसी में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। हाल ही में संजय नगर कॉलोनी में एक मकान में हुई चोरी की घटना में उसका हाथ था, जिसके बाद वह फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

एसीपी ने बताया कि संजय नगर कॉलोनी में पीड़ित परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर हनीफ ने चोरी की थी, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बरामद गहनों की पहचान पीड़ित परिवार ने कर ली है। प्रारंभिक जांच में आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस उसके पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।

Share this story