वाराणसी : पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा, तीन साल से था फरार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट पुलिस ने तीन वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म के आरोपी गप्पू उर्फ़ राजनाथ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा डीसीपी, एडीसीपी वरुणा जोन और एसीपी कैंट के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण सफलता मिली। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। 
 


पुलिस टीम धारा 85 बीएनएसएस (कुर्की) की प्रक्रिया का अनुपालन कर रही थी। इसी बीच सटीक सूचना पर आरोपी को उसके घर ग्राम बेनीपुर, थाना मिर्जामुराद क्षेत्र से पकड़ा गया। अभियुक्त वर्ष 2023 से बलात्कार, लूट और धमकी के मुकदमे में वांछित था। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 82/2023 में धारा 376, 392 और 506 भादवि के तहत गंभीर आरोप दर्ज थे।

आरोपी ने अपने साथी प्यारे लाल के साथ तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया था। इसके बाद दोनों ने उसके आभूषण मंगलसूत्र और कान की बाली लूट लिए थे। इस घटना के बाद से गप्पू फरार चल रहा था। सहआरोपी प्यारे लाल को 2023 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन गप्पू लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। 

पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था और न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध NBW, धारा 82 और 85 की कार्रवाई भी जारी थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकेवल यादव, कांस्टेबल शाश्वत शुक्ला, प्रवीण कुमार और महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय शामिल रहे।

Share this story