वाराणसी : शराब पीकर उत्पात मचा रहे सात युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तीन वाहन सीज 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका पुलिस ने बीती रात "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे में उत्पात मचा रहे सात युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को निर्जन स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया और शांति भंग की आशंका के मद्देनज़र हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही तीन वाहनों को सीज कर दिया गया।

लंका थाना क्षेत्र में चेकिंग और पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने इन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। ये सभी शराब के नशे में थे और रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते हुए हंगामे की स्थिति उत्पन्न कर रहे थे। जब पुलिस ने इनसे देर रात घूमने का कारण पूछा, तो यह सभी उग्र हो गए, जिससे शांति भंग की आशंका बढ़ गई।

पुलिस ने युवराज सिंह पुत्र विपुल, निवासी दुर्गा कुंड, थाना भेलूपुर, अर्स सिद्दीकी पुत्र हेमंतुल्ला, निवासी औरंगाबाद, थाना सिगरा, तौसीफ पुत्र गुलजार अहमद, निवासी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, सरफराज अहमद पुत्र गुफरान, निवासी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, अरमान हाशमी पुत्र मंज़ूर अहमद, निवासी लहंगपुर औरंगाबाद, थाना सिगरा, मुक़द्दस पुत्र फ़िरोज़, निवासी चौक, थाना चौक और सूरज सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह, निवासी आलोक नगर कॉलोनी, थाना रोहनियां को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से तीन वाहन भी मिले, जिन्हें मौके पर ही सीज कर लिया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत आगे भी रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान जारी रहेगा ताकि असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई हो सके और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Share this story