बनारस में मसाला व्यापारी से हुई टप्पेबाजी, पुलिस ने महाराष्ट्र के 4 टप्पेबाज को किया गिरफ्तार
Updated: Dec 26, 2023, 17:14 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद वाराणसी के राजातलब थाना क्षेत्र के कचनार डीह बाबा मन्दिर के पास मसाला व्यवसाई के साथ हुए उच्चकागिरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वाराणसी में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए कैमरों की मदद और मुखबिर सूचना पर बीरभानपुर नहर के पास से चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त कार्तिक बालू नायडू, शिवा गायकवाड़, करन नायडू प्रभाकर व संजय रजनी नायडू को गिरफ्तार किया। पुलिस उच्चकागिरी करने वाले अभियुक्तों के पास से कब्जे से चोरी के 6,000 रुपये व निशानदेही पर धाकड़ बीर बाबा मन्दिर के पास से चोरी गये बैग को उसमे रखे 02 अदद बिल बाउचर व अन्य कागजात को बरामद किया गया ।
घटना का सफल अनावरण करते हुए गोमती जोन के डीसीपी प्रबल प्रताप ने बताया अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु गिरोह बनाकर घूम - घूम कर रेकी करके चोरी, टप्पेबाजी व छिनैती करते है। वह चारो मिलकर कई दिनों से राजातालाब के मसाला व्यापारी की रेकी कर रहे थे कि दिनांक 21 दिसंबर को उसके गोदाम के बगल में बाइक में रखे झोले को चुरा लिये तथा उनमें रखे 12 हजार रुपए चारो लोग मिल कर आपस में बांट लिया। वही झोले को हाइवे के किनारे छुपा कर सभी ने मिले रुपयों को खाने पीने में खर्च कर दिया। जबकि शेष बचे 6 हजार रुपए पुलिस को बरामद हुआ है।
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए चोरों की पहचान कार्तिक बालू नायडू पुत्र बालू नायडू निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 25 वर्ष, शिवा गायकवाड़ पुत्र संतोष गायकवाड़ निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज जिला बैरोगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 21 वर्ष, करन नायडू प्रभाकर पुत्र प्रभाकर नायडू निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 19 वर्ष और संजय रजनी नायडू पुत्र रजनी नायडू निवासी वाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र उम्र 20 वर्ष के रूप में किया गया है। सभी अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।