वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजनपदीय गैंग के 4 शातिर ठग, कैश और चेन बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न जिलों में सक्रिय अंतरजनपदीय ठग गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,50,300  रुपये नकद और पीली धातु की एक चेन बरामद किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान को तेज करते हुए, डीसीपी वरुणा ज़ोन, एडीसीपी वरुणा ज़ोन और एसीपी कैंट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी 11 दिसंबर की देर रात करीब 12:50 बजे गांजा गली, पहड़िया क्षेत्र से की गई। 9 दिसंबर को एक व्यक्ति ने लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने सिक्के और गहने दिखाकर सोने का लालच दिया और इसी बहाने उससे 1,52,000 रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर थाना लालपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों शंकर (चित्रकूट), सुनील कुमार रायभट्ट (इटावा), शिवा राजभर (लखनऊ) और गणेश कुमार (इटावा) ने पूछताछ में ठगी की वारदात को स्वीकार किया। अभियुक्त शंकर ने बताया कि 7 दिसंबर को चारों आरोपी पाण्डेयपुर की एक चाय की दुकान पर मौजूद थे, जहां उन्होंने चाय पी रहे एक व्यक्ति को निशाना बनाया। शंकर ने सोना और गहने दिखाकर उसे फंसाया और रुपये ले लिए, जबकि अन्य तीन साथी पास ही मौजूद थे। वारदात के बाद सभी फरार हो गए। रुपये गिनने पर उन्हें कुल 1,52,000 रुपये मिले, जिनमें से 1,700 रुपये खाने-पीने और नशे में खर्च कर दिए गए तथा शेष रकम आपस में बांट ली। आरोपी वाराणसी छोड़कर भागने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
चारों अभियुक्तों पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 123, 303(2), 317(2), 318(4) बीएनएस, गैंगस्टर एक्ट और NDPS एक्ट के मुकदमे शामिल हैं। सुनील और गणेश के खिलाफ मैनपुरी व कन्नौज में कई मामले दर्ज हैं, जबकि शंकर और शिवा पर भी वाराणसी में मुकदमे पंजीकृत हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, 
उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा, प्रवीण कुमार सचान, महेश मिश्रा, करूणाशील, हेडकांस्टेबल चंद्रसेन सिंह, कांस्टेबल मनीष तिवारी, रवींद्र कुमार, अजीत कुमार यादव, दिवाकर सिंह और शशि कुमार शामिल रहे। 

Share this story