वाराणसी : गृहमंत्री, सीएम योगी व तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट महानुभावों के प्रस्तावित आगमन को लेकर वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की। 

vns

पुलिस आयुक्त ने VVIP सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा, “पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी कार्ड और आई-कार्ड अपने पास रखें।” कार्यक्रम स्थल और VVIP मार्गों पर कड़ी चेकिंग और फ्रिस्किंग के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, रूफटॉप ड्यूटी, सीसीटीवी, और ड्रोन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।

vns

कार्यक्रम स्थल पर केवल निर्धारित गेट से प्रॉपर चेकिंग और फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। VVIP मार्गों पर भी चेकिंग अनिवार्य होगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास और मार्गों पर रूफटॉप ड्यूटी तैनात रहेगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। अधिकारियों को लाउडहेलर, पीए सिस्टम, और रस्सियों का उपयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

vns

VVIP मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को समय पर ड्यूटी पॉइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित होने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, और वीडियो/फोटो न लेने के निर्देश दिए गए हैं। 

पुलिस आयुक्त ने जोर देकर कहा कि आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मी विनम्र व्यवहार करें। VVIP कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा कर्मियों को किसी भी स्थिति में शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीना, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पीएसी व अर्धसैनिक बलों के अफसर उपस्थित रहे।

Share this story