वाराणसी : पीएम की भतीजी बन रिटायर्ड कर्नल से ठगे 21 लाख रुपये, स्टाक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का दिया था लालच

vns

वाराणसी। पीएम की भतीजी बनकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने स्टाक मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर पूर्व सैन्य अधिकारी को अपने जाल में फंसाया। अब पैसे वापस नहीं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आरोपित के प्रधानमंत्री के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इनकार किया है। रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर कैंट थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

नदेसर क्षेत्र के पटेल नगर कालोनी निवासी रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव के अनुसार बलिया की रहने वाली कोमल पांडेय ने उनका परिचय वेरोनिका नामक महिला से कराया। वेरोनिका ने उन्हें स्टाक मार्केट में पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिलाने की बात कही। वह उसके झांसे में आ गए और उसके करीबी रमेश शर्मा के जयपुर स्थित बैंक के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। काफी समय बीतने के बाद जब उन्हें निवेश के बदले कुछ नहीं मिला तो उन्होंने पैसा लौटाने के लिए दबाव बनाया। इस पर महिला ने  आईपीएल में सट्टा लगाने से पैसे गंवाने का हवाला दिया। 

फिलहाल, आरोपित महिला का मोबाइल बंद है। ऐसे में उपेंद्र राघव ने कैंट थाने में तहरीर देकर वेरोनिका और रमेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि वेरोनिका का मोबाइल स्वीच आफ है। पीएमओ से संपर्क किया तो वहां से पता चला कि महिला का पीएम से कोई संबंध नहीं है। उसने गुमराह किया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story