वाराणसी : आज शहर में होंगे पीएम, लागू रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर वाहनों का नहीं होगा आवागमन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम वाराणसी आएंगे। पीएम सड़क मार्ग से लगभग 28 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान रोड-शो और स्वागत होगा। इसके मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने पीएम के आगमन वाले क्षेत्रों में रूट डायवर्जन लागू किया है। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते इन मार्गों पर वाहनों का आवामगन प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों पर रूट डायवर्जन
- प्रधानमंत्री के आगमन/प्रस्थान के समय बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से किसी भी वाहन को शहर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- गिलट बाजार तिराहा से किसी भी वाहन को भोजूबीर तिराहा, तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- गिलट बाजार से भोजूबीर की तरफ आने वाले यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक को पंचक्रोशी मार्ग से यूपी कॉलेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- भोजूबीर तिराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस/गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- गोलघर, कचहरी से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- आंबेडकर चौराहा से किसी भी वाहन को गोलघर, कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- ताड़ीखाना तिराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- अंधरापुल से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- कैंट और लहरतारा फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
- तेलियाबाग तिराहा से किसी भी वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- लकड़मंडी से किसी भी वाहन को चौकाघाट ओवरब्रिज के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा।- पिपलानी कटरा, कबीरमठ तिराहा से किसी भी वाहन को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- विश्वेश्वरगंज तिराहा से किसी भी वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
- गोदौलिया चौराहा से किसी भी वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- बौलिया तिराहा से किसी भी वाहन को लहरतारा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- लहरतारा चौराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मंडुवाडीह चौराहा से किसी भी वाहन को ककरमत्ता की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- मुड़ैला तिराहा से किसी भी वाहन को मंडुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
- सुंदरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

