वाराणसी : शूटिंग रेंज में आटोमेटिक टार्गेट मशीनों से होगा सटीक मूल्यांकन, पीएम करेंगे उद्घाटन
वाराणसी। रायफल क्लब शूटिंग रेंज में आटोमेटिक टार्गेट मशीनें लगाई जाएंगी। इनके जरिये निशानेबाजों का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रदेश के पहले बहुमंजिला शूटिंग रेंज का उद्घाटन करेंगे।
शूटिंग रेंज में 3.69 करोड़ रुपये की लागत से 36 मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए 22 आटोमेटिक टार्गेट मशीन और 50 मीटर निशानेबाजी के लिए 14 आटोमेटिक टार्गेट मशीनें मंगवाई जाएंगी। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मशीनें मंगाकर इंस्टाल करा दी जाएंगी।
नई मशीनें लगने से निशानेबाजों का सटीक मूल्यांकन होगा। पहले मैनुअल तरीके से मूल्यांकन किया जाता था। इसमें गड़बड़ी की आशंका बनी रहती थी। शूटिंग रेंज के ग्राउंड फ्रोल पर 50 मीटर राइफल रेंज की क्षमता की 14 लेन की ओपन रेंज है। इसमें एक समय में 14 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकते हैं। पहली मंजिल पर 22 लेन की 10 मीटर पिस्टल रेंज की क्षमता का इंडोर रेंज बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।