वाराणसी : बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए 15 बीघा में प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण ने वाराणसी में सारनाथ, शिवपुर समेत अन्य स्थानों पर अवैध रूप से 15 बीघा में विकसित की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। वहीं अवैध निर्माण को सील करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड के चौबेपुर के संकरपुर गौरा कलन के अन्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए सुरेन्द्र पटेल की ओर से लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसे जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसी तरह शिवपुर वार्ड से तरना में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अज्ञात द्वारा लगभग 3526 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सीलिंग की जमीन पर अवैध प्लाटिंग तथा पास के लगभग ढाई बीघे में अवैध प्लोटिंग, बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करा दिया गया।
मुगलसराय वार्ड के करवत में अज्ञात द्वारा लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग पर भी वीडीए का बुलडोजर चला। वहीं दशाश्वमेध वार्ड में पप्पू जायसवाल की ओर से लगभग 30' X 45' वर्गफीट के माप में पुराने भवन को तोड़ फोड़ कर जी+2 तलों का नवनिर्माण कार्य किए जाने पर पक्ष को यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27, 28 (1) एवं 28 (2) के अन्तर्गत दिनांक को क्रमशः कारण बताओं की नोटिस दी गई थी, इसके बावजूद पक्ष द्वारा उक्त अवैध निर्माण गतिमान रखने की शिकायत प्राप्त होने पर सील कर दिया गया। वहीं निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को तहरीर दी गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।