वाराणसी :  गंगा किनारे कूड़ा मिलने पर प्लाट मालिकों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई, निर्माण की नहीं मिलेगी अनुमति 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा किनारे खाली प्लाटों में यदि कूड़ा मिला तो प्लाट मालिकों की खैर नहीं। नगर निगम की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। प्लाट मालिकों से ही कूड़ा उठाने का खर्च वसूला जाएगा। वहीं खाली प्लाटों पर निर्माण की अनुमति नहीं मिलेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

वाराणसी में गंगा किनारे नौ वार्ड हैं। इन वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए वीटवार जियोफेंसिंग की गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि खाली प्लाटों में कूड़ा फेंका गया तो प्लाट मालिक को नोटिस दी जाएगी। कूड़ा उठाने का खर्च वसूला जाएगा। उस प्लाट पर निर्माण की एनओसी भी जारी नहीं की जाएगी। नगर निगम की अनापत्ति के बाद ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी। 

इन वार्डों के लोगों के मोबाइल नंबर काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया गया है। इन नंबरों पर प्रतिदिन फोन के जरिए साफ सफाई का फीडबैक लिया जाएगा। यदि कोई शिकायत दर्ज कराता है तो संबंधित बीट पर शिकायत तत्काल पहुंच जाएगी। यदि एक ही जगह से एक माह में तीन शिकायतें मिलीं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर के राजघाट, शिवाला, बागहाड़ा, नगवां, दशाश्वमेध, बंगालीटोला, कालभैरव, बिंदुमाधव, प्रह्लाद घाट गंगा किनारे हैं। 

बिना अनुमति भंडारा कराने पर मुकदमा
वाराणसी शहर में नगर निगम की अनुमति के बगैर भंडारा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इन संस्थाओं और व्यक्तियों से सफाई का खर्चा भी वसूला जाएगा। 22 जनवरी को 175 जगहों पर भंडारे के बाद कूड़ा फैलने पर यह निर्णय लिया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बगैर अनुमति के शहर में भंडारे के नाम कई टन कूड़ा सड़क पर फेंक दिया जाता है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए तय किया गया है कि यदि कोई संस्था भंडारा करना चाहती है तो वह पहले नगर निगम से अनुमति लेगी। साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी देगी। तभी उन्हें भंडारा करने की अनुमति दी जाएगी। बिना अनुमति के भंडारा करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 

बताया कि विगत एक माह में जगह-जगह भंडारा किया गया। इस दौरान निकलने वाले कूड़े को सड़क पर फेंक दिया गया। बीते 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन भंडारे के बाद 175 स्थानों पर कई क्विंटल कूड़ा फेंक दिया गया। इसे साफ कराने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया। आने वाले दिनों में भंडारा की अनुमति लेने वालों को साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story