वाराणसी : 70 मिनट तक हवा में मंडराता रहा प्लेन, 9 चक्कर लगाने के बाद हुआ लैंड

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोहरा के प्रकोप के चलते परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रेलवे के साथ ही विमान सेवा भी प्रभावित है। बंगलुरू से 100 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही अकाशा एयर की फ्लाइट 70 मिनट तक हवा में मंडराती रही। वाराणसी से गाजीपुर के बीच हवा में 9 चक्कर काटने के बाद विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मिली। 

अकासा एयर की फ्लाइट QP1421 मंगलवार सुबह 9:55 बजे पहुंचनी थी लेकिन, डेढ़ घंटे की देरी से 11.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में पहुंची। घना कोहरा होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। 


इस बीच फ्लाइट करीब 70 मिनट तक आसमान में ही चक्कर काटती रही। कोहरा कम होने के बाद दोपहर 12.30 बजे विमान को लैंड करने की अनुमति दी गई। इस तरह विमान करीब 2.30 घंटे लेट उतरा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story