वाराणसी : वाहन की चपेट में आकर फार्मासिस्ट की मौत, 31 मई को होने वाले थे रिटायर

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय फार्मासिस्ट विधि नारायण शर्मा की मौत हो गई। वह बाइक से वाराणसी से कछवा रोड की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मौके से घायल को एंबुलेंस द्वारा बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मूलरूप से मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत महामलपुर गांव निवासी विधि नारायण शर्मा लखनऊ में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे। वे किसी निजी कार्य से वाराणसी आए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
विधि नारायण आगामी 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी चंचला शर्मा, एक पुत्र और तीन पुत्रियाँ हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस घटना से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।