वाराणसी :  ककरमत्ता में 11.58 लाख से बनकर तैयार हुई पक्की सड़क, विधायक ने जनता को किया समर्पित 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ककरमत्ता उत्तरी वार्ड में ओवरब्रिज के नीचे सत्यम स्टील से गुलाब जनरल स्टोर तक निर्मित 210 मीटर लंबी पिच रोड का विधिवत लोकार्पण किया। इस सड़क का निर्माण 11.58 लाख रुपये की लागत से हुआ है। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। 

विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने नारियल फोड़कर पिच रोड मार्ग का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। विधायक ने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि यह पिच रोड स्थानीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो यातायात को सुगम बनाएगी और लोगों की आवागमन में सुविधा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना। उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है। इस दौरान पार्षद बेबी कुमारी, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश दीक्षित, अमित राय, कैलाश मौर्य, मोहित मौर्य, धनंजय मौर्य, रवि केशरी, पंकज वर्मा, अभिषेक प्रजापति, शुभम मौर्य, राकेश मौर्य, मनोज पटेल, रामचंद्र मौर्य और पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार बिंद सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story