वाराणसी : यात्रियों को ट्रेन के अंदर मिलेंगे जनरल टिकट, क्यूआर कोड से लैंस होंगे चेकिंग स्टाफ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यात्रियों को टिकट के लिए अब काउंटर पर भीड़ में जद्दोजहद नहीं करनी होगी। उन्हें ट्रेन के अंदर ही जनरल टिकट मिल जाएगा। चेकिंग स्टाफ क्यूआर कोड के साथ ट्रेन के अंदर मौजूद रहेंगे। कोड स्कैन करते ही टिकट जनरेट हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के अंदर यात्रियों को टिकट मुहैया कराने का निर्णय लिया है। 

कामर्शियल चेकिंग स्टाफ ट्रेन में स्कूआर कोड के साथ मौजूद रहेंगे। यात्रियों को जरूरत के हिसाब से जनरल टिकट जारी करेंगे। यदि टिकट काउंडर पर भीड़ अधिक रहेगी तो यात्री क्यार कोड स्कैन करके टिकट प्राप्त कर सकेंगे। प्रयागरा में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन का सारा जोर यात्रियों को सुरक्षा और संरक्षा पर है। 

यात्रियों को स्टेशन पर हर भाषा में जानकारी मिलेगी। स्टेशन निदेशक ने बताया कि विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचेंगे तो उन्हें कहीं कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अलग-अलग भाषा के जानकार रखे जाएंगे। ये हेल्प लाइन डेस्क पर रहेंगे। इससे लोगों को मदद करेंगे।

Share this story