वाराणसी :  रोपवे में हल्का सामान ही ले जा सकेंगे यात्री, कैंट स्टेशन पर बनेगा लॉकर

Rope way
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे में यात्री हल्का हैंडबैग, लैपटाप व स्कूली बैग ही ले जा सकेंगे। बड़े और वजनी सामान को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसको रखने के लिए कैंट स्टेशन पर लॉकर बनेगा। वाराणसी में रोपवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 

नेशनल हाईवे लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार कैंट स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के लिए लॉकर की व्यवस्था होगी। ताकि वे अपना सामान यहां रख कर रोपवे में सफर कर सकें। रोपवे में केवल छोटे हैंडबैग, लैपटाप, महिलाओं के पर्स आदि ले जाने की ही इजाजत दी जाएगी। 

वाराणसी में कैंट से गोदौलिया तक का 3.85 किलोमीटर का सफर महज 16 मिनट में तय हो जाएगा। रोपवे का गंडोला करीब 50 मीटर की ऊंचाई पर चलेगा। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए गंडोला उपलब्ध रहेगा। 150 गंडोला से रोजाना 6 हजार यात्री सफर करेंगे। 

फोल्ड हो सकेगी सीट 
रोपवे के लिए स्विटजरलैंड और आस्ट्रिया से उपकरण मंगाए जा रहे हैं। रोपवे को दिव्यांगजन के अनुकूल बनाया जा रहा है। दिव्यांगजन के लिए गंडोला की सीटें फोल्ड हो सकेंगी, ताकि ह्वील चेयर आसानी से प्रवेश कर सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story