वाराणसी : बस से पटना भेजे गए प्लेन के पैसेंजर, फ्लाइट डायवर्ट किये जाने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान को अचानक डायवर्ट किए जाने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों को बस से पटना भेजा गया। वहीं 15 यात्री वापस दिल्ली लौट गए। हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

दरअसल, दिल्ली से विमान पटना जा रहा था। निर्धारित समय से छह घंटे देर से उड़ान भरने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में प्लेन को डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट की रात में वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। यहां से रात में ही 134 यात्रियों को बस से पटना भेजा गया। फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्री भड़क गए। उन्होंने हंगामा किया। 15 यात्री वापस दिल्ली लौट गए। 

दरअसल, पटना रनवे पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसकी वजह से विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली। यात्रियों के हंगामे की सूचना सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। 
 

Share this story