वाराणसी : शिवगंगा के एसी कोच में खराब खाना मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा, रेल मदद एप पर की शिकायत
वाराणसी। नई दिल्ली से वाराणसी आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस के एसी कोच में खराब खाना को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया। इसको लेकर रेल मदद एप पर शिकायत भी की। हंगामे को देखते हुए कैटरिंग संचालक ने यात्रियों को दूसरा भोजन बैकेट उपलब्ध कराया।
12560 शिवगंगा एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी आ रही थी। इसमें सवार यात्रियों का कहना रहा कि सफर के दौरान जो पैकेटबंद खाना परोसा गया, उसकी क्वालिटी बहुत खराब थी। ऐसा लग रहा था कि खाना काफी देर पहले का बना है। उससे दुर्गंध आ रही थी। अन्य यात्रियों ने भी खाने को लेकर शिकायत की।
पेंट्रीकार कर्मी से शिकायत की गई तो पहले उसने आनाकानी की, लेकिन यात्रियों के हंगामे को देखते हुए बाद में खाने का दूसरा पैकेट ले आकर यात्रियों को दिया। शिवगंगा जैसी ट्रेन में भोजन को लेकर ऐसी शिकायत से रेलवे के यात्री सुविधाओं को विकसित करने के दावों पर सवाल खड़े कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।