वाराणसी : वंदे भारत के कोच का एसी खराब, यात्रियों ने की शिकायत 

vande bharata Express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-17 कोच का एसी सोमवार को खराब हो गया। इससे दिल्ली, कानपुर और प्रयागराज से वाराणसी का सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यात्रियों ने रेल मदद एप पर इसकी शिकायत की।

दो दिन पहले शनिवार को भी सी-17 कोच में एसी नहीं चलने की यात्रियों ने शिकायत की थी। तीन दिन में दो बार शिकायत के बावजूद एसी नहीं चला। यात्रियों ने पहले क्रू मेंबरों से शिकायत की, लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रेल मदद एप पर शिकायत की। 

ट्रेन के वाराणसी पहुंचने पर एसी की कूलिंग को ठीक किया गया। वंदे भारत जैसी प्रीमियम और हाई स्पीड ट्रेन में एसी तो कभी भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतों के बाद रेलवे व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Share this story