वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। इसके चलते फ्लाइट करीब एक घंटे लेट हो गई। विमानकर्मियों ने यात्री को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। जांच के बाद विमान गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
वाराणसी से मुंबई जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान में सवार जौनपुर के गौराबादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। क्रू मेंबर ने उसे रोका और पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया और विमान को एप्रन पर ले गया। यात्री को विमान से उतारकर सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया।
अकासा का विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6.45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था। विमान में सवार यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। इससे अफरातफरी मच गई।

