वाराणसी : ठेलेवाले ने सुपारी देकर पकौड़ा विक्रेता की कराई थी हत्या, पुलिस की पूछताछ में उगले राज
वाराणसी। लोहता के कोरौता बाजार में पकौड़ा विक्रेता की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ठेलेवाले ने सुपारी देकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या करवाई थी। आरोपितों के पास से 6600 रुपये नकदी व चार मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
कोरौता निवासी पकौड़ा विक्रेता कैलाश प्रजापति की लाश नाले में पड़ी मिली थी। पकौड़ा विक्रेता के पुत्र सुनील प्रजापति ने 27 जून को लोहता थाना में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि उसके पिता कैलाश प्रजापति कोरौता बाजार में पकौड़े का ठेला लगाते थे। 26 जून की रात राजन प्रजापति पुत्र रमाशंकर प्रजापति निवासी ग्राम कोरौता थाना लोहता ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर कोरौता बाजार में सड़क किनारे नाले में डुबोकर मेरे पिता की हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को सरदार पेट्रोल पम्प के पास से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित कोरौता निवासी राजन प्रजापति, शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल, मंडुवाडीह थाना के अशर्फीनगर निवासी अभिषेक जायसवाल और रामनगर थाना के रस्तापुर निवासी प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया है।
राजन प्रजापति ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैं कोरौता बाजार में शिव मंदिर के पास रसेदार पकौड़े का ठेला लगाता हूं, मेरे ठेले के पास में ही कैलाश प्रजापति भी ठेला लगाता था। उसके ठेले की वजह से मेरे ग्राहक टूट कर उसके ठेले पर चले जाते थे। इससे मेरी आमदनी कम हो जाती थी। मैने करीब एक साल पहले भी कैलाश प्रजापति को पिटवाया था, ताकि वह डर कर ठेला लगाना बंद कर दे। मैंने कैलाश प्रजापति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। योजना के तहत मैने गांव के ही शशिकान्त उर्फ जवानी उर्फ विशाल को उसे जान से मारने के लिए कहा था। शशिकान्त ने अभिषेक जायसवाल एवं प्रदीप चौहान से मिलवाया। कैलाश प्रजापति को मारने के एवज में तीन लाख रुपये की सुपारी मांगी थी।
कैलाश की हत्या से करीब एक सप्ताह पहले राजन ने 15 हजार रुपये तीनों आरोपितों को दे दिये थे। इसके बाद कैलाश की हत्या की साजिश रची गई। शशिकान्त, अभिषेक जायसवाल व प्रदीप चौहान ने कैलाश प्रजापति की हत्या की। राजन व अभिषेक का आपराधिक इतिहास लंबा है। दोनों के खिलाफ मंडुवाडीह व लोहता थाना में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लोहता प्रवीण कुमार, दारोगा सत्यप्रकाश, विशाल सिंह, सत्यम तिवारी, हेड कांस्टेबल अजय राय, सत्यप्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।