वाराणसी: रोहनिया में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, चेकिंग के दौरान 65 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, 3 गिरफ्तार

Varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 65.772 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल किए गए दो चारपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इसका खुलासा डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने गुरुवार को किया। 

Varanasi

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार को  हेरिटेज हॉस्पिटल भदवर के पास अंडरपास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय आलोक मंडल (32 वर्ष), निवासी सोनारी, जमशेदपुर, झारखंड, मोहम्मद मंसूर आलम (35 वर्ष), निवासी गोलमुरी, जमशेदपुर, झारखंड, चेतन मुखी (37 वर्ष) निवासी वर्मा माइन्स, जमशेदपुर, झारखंड शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 65.772 किलो अवैध गांजा, 2 चारपहिया वाहन (फॉर्च्यूनर और मारुति डिजायर), 4 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड और 970 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा कम कीमत पर खरीदकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए स्थानीय बाजारों में बेचने की योजना बना रहे थे। 

Varanasi

गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल टीम में SOG टीम से एसआई गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव सिंह, कॉन्स्टेबल रमाशंकर यादव, आलोक मौर्या, अंकित कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर पटेल व पवन कुमार तिवारी शामिल रहे। वहीं रोहनिया पुलिस टीम से प्रशिक्षु एसआई विवेक कुमार शुक्ला, एसआई राज दर्पण तिवारी, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई गणेश दत्त त्रिपाठी, एसआई दिनेश सिंह, एसआई अनिल मिश्रा, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र कुमार पाल व कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल शामिल रहे।

देखें वीडियो


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story