वाराणसी में गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ 500 से अधिक तहरीरें, लंका थाने में मुकदमा दर्ज, पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर वाराणसी के लोगों में आक्रोश है। कमिश्नरेट पुलिस को तीन जोन के 15 से अधिक थानों में 500 से ज्यादा तहरीरें प्राप्त हुई हैं। अकेले लंका थाना क्षेत्र में ही 318 से अधिक शिकायतें आई हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

तहरीरें देने वालों में श्री हनुमान सेना प्रमुख सुधीर कुमार सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी और वाराणसी की जनता के विरुद्ध अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो केवल राजनीतिक नेतृत्व नहीं, बल्कि पूरे देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

सुधीर सिंह ने दावा किया कि पाकिस्तान की मीडिया भी नेहा के वीडियो को प्रमुखता से प्रसारित कर रही है, जिससे देश की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

संगठन की ओर से पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में नेहा के खिलाफ अलग-अलग तहरीरें दी गई हैं। उनका कहना है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ तहरीर मिली थी। उसके आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this story