वाराणसी : शहर के 100 पार्कों में खुलेंगे ओपन जिम, खर्च होंगे 3 करोड़
वाराणसी। शहर के 100 पार्कों में तीन करोड़ की लागत से ओपन जिम खोले जाएंगे। 15 जनवरी तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था होने से लोगों को वाक के साथ व्यायाम की भी सुविधा मिलेगी।
नगर निगम मुख्यालय के समीप शहीद उद्यान में जिन के उपकरण लगाए गए हैं। यहां रोज सुबह और शाम के वक्त दर्जनों की संख्या में लोग व्यायाम करते हैं। इसी तरह नगर निगम प्रशासन ने शहर के 100 पार्कों में ओपन जिम खुलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा।
नगर निगम के रिकार्ड में शहर में 225 पार्क दर्ज हैं। इसमें 100 पार्कों में जिम के लिए उपकरण लगाए जाने हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों पर पार्कों का सुंदरीकरण भी होगा। जिला उद्यान अधिकारी केएन पांडेय ने बताया कि महापौर ने पार्कों की मरम्मत और ओपन जिम के लिए निर्देशित किया है। इसकी तैयारी की जा रही है। आउटसोर्सिंग पर माली भी रखे जाएंगे, ताकि पार्कों की सही ढंग से देखभाल हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।