वाराणसी : करेंट से इकलौते बेटे की मौत, बुझ गया चिराग, सदमे से माता-पिता बेसुध 

CURRENT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोहता थाना के भरथरा गांव में करेंट की चपेट में आने से युवक व पांच साल का बालक झुलस गए। आननफानन में परिजन गंभीर रूप से झुलसे युवक को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता को गहरा सदमा लगा और उनकी हालत बेसुधों जैसी हो गई। 

सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना के रामगढ़ निवासी राजेश मोदनवाल अपने परिवार के साथ भरथरा गांव निवासी साढ़ू के यहां छेंका में आए थे। सोमवार की दोपहर राजेश का इकलौता बेटा सूरज (20) अपनी मौसी के मकान की छत पर रिश्तेदारी में से आए पांच वर्षीय आयुष के साथ खेल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों आ गए। करेंट की चपेट में आने से झुलस गया। वहीं उसके साथ खेल रहे आयुष को भी हल्के झटके लगे। 

परिवार के लोग सूरज को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज की मौत के बाद उसके पिता राजेश और मां ममता की हालत बेसुधों जैसी हो गई थी।

Share this story