वाराणसी : मकान की सीढ़ी भरभराकर गिरी, हादसे में एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित मारुति नगर कॉलोनी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी की ढलाई के बाद उसकी सेंटरिंग निकाली जा रही थी, इसी दौरान सीढ़ी अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में मजदूर रामप्रवेश (25 वर्ष) और महेश कुमार (29 वर्ष) मलबे के नीचे दब गए। हादसे में रामप्रवेश की मौत हो गई। वहीं महेश का उपचार जारी है। 

नले

घटना की जानकारी मिलते ही लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा और नगवा चौकी प्रभारी तत्काल पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने रामप्रवेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश का इलाज किया जा रहा है। 

नले

मृतक रामप्रवेश मूल रूप से मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक स्थित ग्राम सरसा देवरिया का निवासी था। उसके परिवार में पत्नी आरती, पिता और मां प्रभाती देवी हैं। राम प्रवेश तीन बच्चों का पिता था। उसे एक बेटा तीन साल का, दूसरा डेढ़ साल का और एक छह माह की बेटी है। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि दोनों मजदूर मारुति नगर में कृष्णा सिंह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

नले

नले

नले

Share this story