वाराणसी : दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। 

जगदीशपुर निवासी सुनील राजभर (35 वर्ष) शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर जौनपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही अंडरपास के समीप हाईवे किनारे पेड़ से तेज रफ्तार बाइक टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में सुनील को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पहुंची तो शव और बाइक गड्ढे में पड़े मिले। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है, जबकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

उधर, चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला–कटहलगंज मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। नियार गांव के एजाज अंसारी शहर से लौट रहे थे, जबकि बाबतपुर नियार के सियाराम यादव भी अपनी बाइक से घर जा रहे थे। टेकारी के पास दोनों की बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एजाज का हेलमेट टूटकर बिखर गया, लेकिन उसने उनकी जान बचाई। गंभीर रूप से घायल एजाज को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि सियाराम को प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

Share this story