वाराणसी : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक और साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चांदपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक और साइकिल सवार हो टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। गंभीर हालत में साइकिल सवार को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार को हल्की चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुटी रही। 

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना के सिरसी गांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी (50 वर्ष) लोहता रेलवे स्टेशन के पास रहते थे। वे सोमवार को साइकिल से किसी कार्यवश जा रहे थे। चांदपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे गिरकर अचेत हो गए। पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भी घायल हो गया। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को मंडलीय अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। वहीं फरार चालक की तलाश में जुटी रही।

Share this story