वाराणसी :  गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर-ट्राली, एक की मौत, दूसरा घायल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाना के बढ़ैनी स्थित भदरसी रोड पर शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

vns

झारखंड के रांची निवासी मंदरो अजीत (20 वर्ष) मिर्जापुर जिले के नंदूपुर स्थित एक ईट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। भट्ठे से ट्रैक्टर पर ईट लाद कर क्षेत्र के भादरसी गांव में गिराने के बाद वापस जा रहा था। भादरसी से बढ़ैनी मार्ग पर सामने से आ रही स्कूल बस से पास लेते समय सकरी रोड होने की वजह से ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। घटना की सूचना पर राजतालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी तथा चौकी प्रभारी मातलदेई राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। 


पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को सीधा करवाया। उस दौरान अजीत का शव ट्रैक्टर के नीचे मिला। वहीं उसका साथी रांची लोहरदगा सीरम निवासी ननकू राम (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसे जक्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता बेनीराम तथा मां मंगरी देवी का रो रोकर बुरा हाल रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story