वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे से खाई में गिरी रोडवेज बस, 1 की मौत, 20 घायल, मची चीख - पुकार
Mar 12, 2025, 14:43 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। चोलापुर में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, यहां एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाईवे से खाई में गिर गई। यह दुर्घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के गोलाबाजार के पास हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस (UP65 ET 7199) वाराणसी से आजमगढ़ जा रही थी। दोपहर करीब 1 बजे जब बस गोलाबाजार के पास पहुंची, तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल जिला चिकित्सालय भेजा गया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सारनाथ एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।