जुमे की नमाज के दिन हाई अलर्ट पर रहा बनारस, पुलिस अफसरों ने संभाली सुरक्षा की कमान

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश होने के बाद जुमा की नमाज के दौरान शहर में कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। जिले में थानावार तरीके से पुलिस के आला अधिकारियों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। कमिश्नरेट पुलिस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूरी तरह एक्टिव मोड में रही।

varanasi

सुरक्षा व्यवस्था के तहत लाट भैरव मस्जिद (आदमपुर), जैतपुरा, मैदागिन चौराहा, ज्ञानवापी मस्जिद, मदनपुरा क्षेत्र, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, रेवड़ी तालाब मस्जिद एवं बजरडीहा (भेलूपुर क्षेत्र) सहित कई प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। इन क्षेत्रों में अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा ने संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई।

varanasi

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
 

Share this story

News Hub