जुमे की नमाज के दिन हाई अलर्ट पर रहा बनारस, पुलिस अफसरों ने संभाली सुरक्षा की कमान

वाराणसी। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश होने के बाद जुमा की नमाज के दौरान शहर में कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। जिले में थानावार तरीके से पुलिस के आला अधिकारियों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। कमिश्नरेट पुलिस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूरी तरह एक्टिव मोड में रही।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत लाट भैरव मस्जिद (आदमपुर), जैतपुरा, मैदागिन चौराहा, ज्ञानवापी मस्जिद, मदनपुरा क्षेत्र, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, रेवड़ी तालाब मस्जिद एवं बजरडीहा (भेलूपुर क्षेत्र) सहित कई प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। इन क्षेत्रों में अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा ने संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।