कानपुर में रेलवे स्टेशन पर सिलिंडर रखने की घटना के बाद वाराणसी में अलर्ट, जीआरपी ने खंगाल डाले रेलवे ट्रैक व बोगियां

railway police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कानपुर के पास रेलवे लाइन पर सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश असफल होने के बाद वाराणसी मंडल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शासन के ओर से रेलवे पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं।

railway police

इसी क्रम में सोमवार को वाराणसी जंक्शन समेत, सिटी स्टेशन, काशी स्टेशन, बनारस स्टेशन व पीडीडीयू स्टेशन पर जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी ने स्टेशन पर यात्रियों की जांच पड़ताल की। उनके सामान आदि के बारे में जानकारी की। साथ ही संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों से पूछताछ की। 

railway police

जीआरपी ने सोमवार को गश्त के दौरान रेलवे ट्रैक से लेकर प्लेटफार्म तक और ट्रेन की बोगियां भी खंगाल डाली। स्टेशन पर यात्रियों से अपील की गई कि कोई भी व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उससे घबराएं नहीं। इसके अलावा किसी के द्वारा दिए हुए खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story