वाराणसी :  मतदान पर अधिकारियों की पैनी नजर, कंट्रोल रूम पहुंचे प्रेक्षक, डीएम व पुलिस कमिश्नर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतिम फेज (सातवें चरण) के तहत वाराणसी में मतदान चल रहा है। मतदान पर अधिकारियों की नजर है। प्रेक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। साथ ही शिकायतों के बाबत भी पूछा। कर्मियों को सूचना व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 
  
सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों से मतदान के बाबत जानकारी ली। मतदान प्रतिशत के बारे में सूचना मांगी। कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं व शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। जरूरत के मुताबिक उच्चाधिकारियों को भी सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story