वाराणसी : अब घर बैठे वाहनों की कराएं फिटनेस, जमा करना होगा शुल्क 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कामर्शियल वाहनों का फिटनेस अब लोग घर बैठे करा सकते हैं। एप के जरिये लोग वाहनों की कागजी कार्रवाई और फिटनेस करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें वाहन के साथ परिवहन दफ्तर जाकर 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। 

वाहनों का फिटनेस हर साल कराना जरूरी होता है। इसमें चाहे चार या तीन पहिया व छोटे कामर्शियल वाहन हों। छोटे कामर्शियल वाहनों का आवेदन 400 रुपये और बड़े कामर्शियल वाहनों का आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है। आवेदन के समय वाहन के सभी कागजात वाहन एप पर अपलोड करना होगा। 

आवेदन के दौरान मिले फार्म और वाहन लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंचकर 200 रुपये शुल्क देकर फिटनेस करा सकते हैं। आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा ने बताया कि वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है।

Share this story