वाराणसी : अब सड़क पर गड्ढा खोदने के पहले पुलिस को देनी होगी सूचना, सीपी ने विभाग व ठेकेदारों को दिया निर्देश
वाराणसी। शहर में सड़कों की खोदाई करने से पहले अब पुलिस को भी सूचित करना होगा। ऐसा न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कराएगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।
दरअसल, शहर में सुगम यातायात की जिम्मेदारी पुलिस महकमे के पास है। विभागों की ओर से निर्माण व विकास कार्यों के नाम पर सड़कें खोद दी जाती हैं। इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है। इसकी वजह से यातायात प्रबंधन में लगी पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने विभागों व ठेकेदारों को निर्देशित किया है कि ऐसा करने से पहले एक बार पुलिस को सूचित जरूर करें, ताकि पुलिस उसके अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करे।
सड़क से खदेड़े गए अतिक्रमणकारी
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन, बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया चौराहा तक अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। साथ ही दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि दुकानों के बाहर सड़क पर सामान कदापि न रखें। ऐसा करने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा। वहीं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।