वाराणसी : बिना पार्किंग होटल और मैरेज लॉन संचालकों को नोटिस, बंद होंगे डिवाइडरों के कट, पुलिस आयुक्त ने देखी यातायात व्यवस्था
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को सड़क पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों पर डिवाइडरों के कट बंद करने के साथ ही वन-वे, यू-टर्न, नो-एंट्री के मानकों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बिना पार्किंग के संचालित हो रहे होटल, अस्पताल और मैरेज लॉन को नोटिस भेजी जाएगी। वहीं यातायात व्यवस्था में बाधक बनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने रॉन्ग साइड चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर दिया। कहा कि नो एंट्री का सख्ती से अनुपालन कराएं। अवैध स्टैण्डो एवं रोड माफिया पर सतत कार्रवाई की जाए। खराब सिग्नल लाइटों को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ठीक कराया जाए। ऐसे होटल, अस्पताल, मैरिज लॉन, जिनके यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा वाहन सड़कों पर खड़े किए जाते हैं, उन्हें नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। किसी भी सूरत में सड़कों पर वाहन न खड़ा कराए जाएं।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थानों मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ब्रिज, बीएलडब्लू, भिखारीपुर तिराहा, नरिया, मालवीय चौराहा, सामने घाट, रामनगर, पड़ाव, आदि मार्गों का निरीक्षण कर, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।