वाराणसी : पार्किंग की व्यवस्था न होने पर लान संचालकों को नोटिस, उपाध्यक्ष ने विधिक कार्रवाई का दिया आदेश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने चेतगंज में लान/बारात घर का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था न होने पर बारात घर संचालक को नोटिस जारी की। साथ ही विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने लान संचालक को जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम मरहूम एवं निजाम अहमद द्वारा बंजारा स्क्वायर नाम से भवन संख्या सी. 19/15-A-1-KA आरजी संख्या 648 मौज़ा हबीबपुरा परगना देहात अमानत वार्ड चेतगंज पर 2780.67 वर्गमीटर भू-खंड पर लान/बारात घर का शमन मानचित्र स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया था। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लान/बारातघर के प्रस्तुत शमन मानचित्र के सापेक्ष स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रस्तुत शमन मानचित्र में मानकों के अनुसार स्थल पर निर्माण, पहुंच मार्ग, अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किंग इत्यादि समस्त पहलुओं की जांच की गयी।
प्रस्तुत शमन मानचित्र में आवेदक द्वारा 56 चार पहिया पार्किंग प्रदर्शित की गयी है, लेकिन मौके पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं पायी गई। क्षेत्रीय ज़ोनल अधिकारी को लान/बारात घर संचालकों को इस संबंध में नोटिस प्रदान करते हुए विधिक कार्रवाई का आदेश दिया। लान/बारात घर संचालक को निर्धारित मानक के अनुसार पार्किंग व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।