वाराणसी में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी, 107 दावेदारों ने पेश की दावेदारी

bjp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। भाजपा संगठन के उच्च पदाधिकारियों की मौजूदगी में दावेदारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रक्रिया का संचालन प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुआ।

107 उम्मीदवारों ने भरी दावेदारी

जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 107 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। प्रमुख दावेदारों में सुरेश सिंह, शैलेश पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, अरविंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, डॉ. जयप्रकाश दुबे, पवन सिंह, और संजय सोनकर शामिल हैं।

प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचकर संगठन के उच्च पदाधिकारियों से समर्थन की अपील की। इस मौके पर प्रहलाद गुप्ता, प्रेम नारायण पटेल, जयप्रकाश दुबे, उमेश दत्त पाठक, चंद्रशेखर सिंह, अरुण पाठक, और विनोद रस्तोगी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

महिलाओं ने भी दिखाई मजबूत भागीदारी

नामांकन प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी भी खास रही। सुनीता सिंह, अपराजिता सोनकर, रजनी सिंह, और उषा मौर्य जैसी महिला पदाधिकारियों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिससे यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया।

चुनाव अधिकारी अशोक कटारिया ने सभी नामांकन पत्रों को जमा किया और बताया कि आगे की चुनावी प्रक्रिया तय समयानुसार पूरी की जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस कड़े मुकाबले में कौन सा प्रत्याशी जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story