वाराणसी : छावनी क्षेत्र व बेनिया से रामापुरा की ओर नहीं जाएगा कोई भी वाहन, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। क्रिसमस पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए छावनी क्षेत्र स्थित महागिरजा में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन शनिवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान छावनी क्षेत्र और बेनिया से रामापुरा की ओर किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस के अनुसार, इंडिया होटल तिराहा से कैंट रेलवे स्टेशन स्कूल तिराहा की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा गिरजाघर चर्च के आसपास के क्षेत्र में भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। चार पहिया और दो पहिया वाहन सिगरा से सोनारपुर होते हुए गोडौलिया की ओर जा सकेंगे।

एडीसीपी यातायात ने बताया कि डायवर्जन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर रोक रहेगी। बेनिया, दशाश्वमेध और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। होटल चौकाघाट की ओर जाने वाले वाहनों को भी दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का प्रयोग न करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए की गई है। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि क्रिसमस पर्व शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

Share this story