वाराणसी :  निर्माण के लिए वीडीए से नहीं लेनी होगी इजाजत, महायोजना से बाहर हुए 14 मोहल्ले

VDA
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संशोधित महायोजना 2031 से वीडीए ने शहर के 14 मोहल्लों को बाहर कर दिया है। ये मोहल्ले श्री काशी विश्वनाथ अतिविशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का हिस्सा हैं। ऐसे में यहां निर्माण कराने के लिए अब वीडीए की बजाय काशी विश्वनाथ अतिविशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद से इजाजत लेनी होगी। 

वीडीए की ओर से बनाई गई वर्तमान योजना में रिंग रोड व उसके आसपास के इलाके में विकास की संभावनाएं तलाशी गई हैं। इसमें ग्रीन बेल्ट का दायरा घोषित किया गया है। पूर्व सीईओ ने वीडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने इन मोहल्लों को महायोजना से अलग करने को कहा था। साथ ही इसका अलग से मास्टर प्लान भी बनाने को कहा था। दरअसल, प्रावधान ऐसा है कि महायोजना में शामिल किसी क्षेत्र के लिए यदि कोई नई योजना घोषित होगी तो वह क्षेत्र अपने-आप महायोजना से बाहर हो जाएगा। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद महायोजना के अनुसार निर्माण कार्यों में तेजी दिखेगी। 

ये मोहल्ले हुए बाहर 
काशी के लाहौरी टोला, धर्मकूप, मीरघाट, त्रिपुरा भैरवी, रानी भवानी गली, शकरकंद गली, कालिका गली, साक्षी विनायक, कोतवालपुरा, पठानी टोला, मणिकर्णिका, ब्रह्मनाल, पांच पांडवां और ज्ञानवापी महायोजना से बाहर हो गए हैं। 

शासन से अनुमोदन का इंतजार 
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का हिस्सा बने मोहल्लों के संबंध में प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। वहां से अभी अनुमोदन मिलने का इंतजार है। शासन से अनुमोदन मिलने तक वीडीए ही कार्य देखेगा। 

काशी का होगा विस्तार 
महायोजना के तहत काशी का विस्तार होगा। यहां ऊंची-ऊंची इमारतें बनेंगी और शहर का फैलाव होगा। इससे लोगों के जनजीवन में सुधार होगा। नगर नियोजक प्रभात कुमार के अनुसार महायोजना में शहर का विस्तार किया गया है। इसमें सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। अतिविशिष्ट क्षेत्र में होने वाले कार्य का दायित्व काशी विश्वनाथ अतिविशिष्ट क्षेत्र विकास को है। 

संशोधित महायोजना के खास बिंदु 
- सारनाथ में 300 हेक्टेयर क्षेत्र को हेरिटेज जोन फ्री किया गया। 
- सरकारी भवनों के आसपास 17.5 मीटर तक ऊंचाई का भवन बन सकेगा। 
- नए हाईवे फैसिलिटी जोन का प्रावधान किया गया है। इससे हाईवे किनारे एजुकेशन हास्पिटल, बड़े अन्य संस्थान आएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story