वाराणसी : टेंट सिटी के लिए नहीं लिया अनापत्ति प्रमाणपत्र, एनएमसीजी नाराज, वीडीए से मांगा स्पष्टीकरण

वाराणसी। गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी के लिए बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया। इस पर गंगा स्वच्छ मिशन (एनएमसीजी) ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वीडीए से जवाब-तलब किया है। दरअसल, वीडीए की ओर से अब अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। इस पर ही एनएमसीजी ने सवाल खड़े किए हैं कि टेंट सिटी बसाने से पहले यह प्रक्रिया क्यों नहीं पूरी की गई।
टेंट सिटी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। इस पर एनजीटी की ओर से गठित टीम ने टेंट सिटी की जांच की थी। जांच समिति के साथ ही अब स्वच्छ गंगा मिशन ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। एनएमसीजी ने पत्र लिखकर वाराणसी विकास प्राधिकरण से पूछा है कि आखिर किस नियम के तहत टेंट सिटी स्थापित होने के बाद प्राधिकरण इसके संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मांग रहा है।
गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण आदेश के मुताबिक टेंट सिटी बसाने से पूर्व ही अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना चाहिए। यह भी सवाल किया कि आखिर टेंट संचालकों की बजाय वीडीए क्यों अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग रहा है। 22 मई को वीडीए ने अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।