वाराणसी :  दूसरी जगह शिफ्ट होगा नाइट मार्केट, विकसित होंगी तमाम सुविधाएं  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट स्टेशन के सामने संचालित नाइट मार्केट को वहां से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं नाइट मार्केट वाली जगह पर अब सीटिंग बेंच, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन समेत तमाम सुविधाएं रहेंगी। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन तैयारी में जुटा है। 

कैंट स्टेशन के सामने करीब डेढ़ किलोमीटर में फैले नाइट मार्केट में नामित संस्था ने मनमाने तरीके से दुकानें आवंटित कर दीं। इससे वहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम प्रशासन ने अब उसे स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। नाइट बाजार वाली जगह पर सीटिंग बेंच, पाथवे, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन, स्कल्पचर, डेकोरेटिव लाइट और वृहद स्तर पर हार्टिकल्चर के काम कराए जाएंगे। टीन शेड लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को वहां विश्राम करने में सहूलित हो। 

नगर आयुकत्त अक्षत वर्मा ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग कार्य को विकसित किए जाने के लिए परियोजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे वाराणसी आने वाले सैलानियों व श्रद्धालुओं को एक अच्छा अनुभव मिलेगा।

Share this story