वाराणसी : छह दिनों से गुल है नाईट मार्केट की बिजली, स्मार्ट सिटी व कंपनी के बीच पिस रहे दुकानदार, चौपट हो रहा कारोबार
वाराणसी। कैंट फ्लाईओवर के नीचे रात में गुलजार होने वाले नाईट मार्केट की बिजली पिछले छह दिनों से गुल है। दुकानदार स्मार्ट सिटी व कंपनी के बीच पिस रहे हैं। इससे दुकानदारों को रोजाना हजारों का नुकसान झेलना पड़ रहा। इसको लेकर दुकानदारों में नाराजगी है।
दरअसल, स्मार्ट सिटी के ऊपर बिजली विभाग का लगभग 18 लाख रुपये बिल बकाया होने की बात सामने आ रही है। इसकी वजह से बिजली विभाग ने नाईट मार्केट की बिजली गुल कर दी है। रात में अंधेरे में मार्केट सूना लग रहा। वहीं ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है।
नाइट मार्केट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां ठेला व पटरी व्यवसाइयों के साथ होटल व्यापारियों की दुकाने हैं। रात के वक्त नाईट मार्केट में ग्राहक आते हैं, लेकिन इन दिनों अंधेरा होने की वजह से ग्राहक नाईट मार्केट का रूख नहीं कर रहे। इससे दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।