वाराणसी: कृति वाशेश्वर महादेव मंदिर को मुक्त कराने के मामले में 5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई, प्रतिवादी नहीं हुए हाजिर

kriti vasheshwar temple
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सिविल जज (जूनियर डिविजन) शुभी अग्रवाल की अदालत में शुक्रवार को कृति वाशेश्वर महादेव मंदिर को पूरी तरह मुक्त कराने से संबंधित एक नए मामले की सुनवाई हुई। हालांकि, इस मामले में प्रतिवादी अभी तक अदालत में पेश नहीं हुए हैं। इस कारण अगली सुनवाई के लिए 5 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है।

जानकारी के अनुसार, हरतीरथ स्थित कृति वाशेश्वर मंदिर की ओर से वैदिक सनातन न्यास के पदाधिकारी संतोष सिंह और विकास शाह ने अपने अधिवक्ता आरके सिंह और शिवम गौर के माध्यम से यह मामला दर्ज कराया। याचिका में कहा गया है कि पहले मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इस मंदिर को क्षति पहुंचाई थी और उसके बगल में मस्जिद का निर्माण कर दिया था। मस्जिद के बनने से उस परिसर में मुस्लिम समुदाय का निवास भी है, जिससे मंदिर में पूजा-पाठ और आरती के दौरान बाधाएं उत्पन्न होती हैं। 

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कृति वाशेश्वर महादेव मंदिर खुली जगह में स्थित है और मंदिर के निर्माण में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए, उन्होंने अदालत से मांग की है कि मंदिर परिसर को मुस्लिम समुदाय के प्रभाव से मुक्त किया जाए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story