वाराणसी : सड़क पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, चौराहों पर लगेंगे नए कैमरे
- सिटी कमांड सेंटर को किया जा रहा अपडेट
- शहर के सात चौराहों पर लगेंगे एनपीआर कैमरे
- यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का होगा चालान
वाराणसी। सड़क पर गलत दिशा में वाहन दौड़ाने वाले व स्टंट करने वाले वाहन सवारों की अब खैर नहीं। शहर में 30 चौराहों पर नए कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें सात चौराहों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एनपीआर) कैमरे लगेंगे। इनके जरिये वाहन चालकों की निगरानी आसान होगी। वहीं यातायात नियमों क अनदेखी करने वालों का चालान भी किया जाएगा। इसके लिए सिटी कमांड सेंटर को भी अपडेट किया जाएगा।
अभी तक सड़क पर गलत दिशा में चलने वालों का चालान ट्रैफिक पुलिस फोन से फोटो खींचकर करती है। इससे कम चालान हो पाता है। इसको देखते हुए एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को अपडेट किया जा रहा है। गलत दिशा में चलने वालों पर 500 से 2000 रुपये तक का चालान किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने दो माह पहले ही सभी टीआई से चौराहों पर लगे खराब कैमरों की रिपोर्ट मांगी थी। यातायात निरीक्षकों ने 23 चौराहों पर नए फिक्स कैमरे लगवाने की मांग की है।
शहर में लगे हैं 35 हजार कैमरे
शहर में अभी तक 35 हजार कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिये नजर रखी जाती है। वहीं रोजाना लगभग 1 हजार वाहनों का चालान किया जाता है। नई योजना के तहत रथयात्रा, गुरुबाग, मलदहिया, मंडुवाडीह, चितईपुर, सुंदरपुर और चौकाघाट चौराहा पर एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे।
यहां लगेंगे नए कैमरे
यातायात पुलिस ने कुछ क्षेत्रों के चिह्नित किया है, जहां नए कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल से सनबीन कालेज के रास्ते पर, संदहा (नया बस स्टैंड), पांडेयपुर पुल के पास, राजघाट पुल के दोनों तरफ, अर्दली बाजार के चौकी महावीर मंदिर, बीएचयू, गोदौलिया के पास नए कैमरे लगाए जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।