वाराणसी : भतीजे ने चाचा पर लगाया 12.30 लाख की धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौरमधुकरशाहपुर गांव में युवक ने अपने सगे चाचा पर 12 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिता ने वर्ष 2023 के अप्रैल माह में गांव की जमीन खरीदने के लिए उनके सगे चाचा राममूरत के खाते में 12 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। यह राशि जमीन की खरीद-बिक्री (विनिमय विलेख) के तहत दी गई थी, लेकिन लंबे समय तक बहानेबाजी करते हुए चाचा ने न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही रुपये वापस किए।
धर्मेंद्र का आरोप है कि इस धोखाधड़ी के चलते उनके पिता को मानसिक आघात लगा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और 8 मार्च 2024 को उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मौत के बाद जब धर्मेंद्र ने चाचा से रुपये वापस करने की मांग की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत मिर्जामुराद थाने में की थी। प्रारंभिक वार्ता में आरोपी ने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया और अब तक कोई भुगतान नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राममूरत के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420), गाली-गलौज, मारपीट (धारा 323) और जान से मारने की धमकी (धारा 506) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।